मन में एक सवाल आया, खुदा ने रात क्यू बनाया, सितारों को पहरेदार रखकर, चाँद को ही आसमा में क्यू सजाया, उजाले से तो दुनिया की हर तस्वीर बन जाती है, फिर काली आँखों में आपकी तस्वीर क्यू बसाया। राधा रानी जैसी सुंदरी का दुनिया दीवाना, फिर कृष्ण कनहैया का रूप सावला क्यू बनाया, मन में एक सवाल आया, खुदा ने रात क्यू बनाया। 💐प्रदीप सरगम💐 #krishnabhakt #shayri #longdistance #Poetry