ये धरती मेरी धड़कन हैं ये धरती मेरी जान है। चलो एक दिन ही सही पर याद करे उन लोगो को जिनके लहु के अब भी निशान हैं हर रोज उस सिमा पर आजादी के लिए लडते अब भी जवान है। इस केसरिया तिरंगे झंडे पर देखो कितने लोग कुर्बान है चलो याद करे उनकी कुर्बानी को चलो याद करे जिन्होंने खोई अपनी जवानी को जो सहा हमारे अपनो ने उन पर बीती उन बात पुरानी को कुछ पल ही सही कुछ क्षण ही सही बस याद करो उनकी कहानी को टुट पड़े वो सौ पर एक पर सिर पर नाम हिन्दुस्तान था मौत को गले लगाया मुख पर लेकर मुस्कान था वो रूके नहीं वो थके नहीं उनके ऊपर भरा इस चोले का जुनून था जिस पानी से इस धरती ने नहाया वो क्रांतिकारीयो कि खून था जो देश के लिए मर मिटे उनके लिए ये कविता सम्मान है चलो एक दिन ही सही पर याद करे उन लोगो को जिनके लहु के अब भी निशान हैं। by sps dead r Happy republic day #Us_din #shayari #kahani #kavita #poet #writter #poen #desh #republicday #starter