बन तू ज़मीन, मैं निहारता आसमान हो जाऊं... कर इश्क़ ऐसा, तू राधा मैं श्याम हो जाऊं... कर के मशहूर तुझे, मैं बदनाम हो जाऊ... तू बन साकी मेरा, मैं इश्क़-ए-जाम हो जाऊं... उठा खंजर निगाहों के, इक नज़र में ढेर हो जाऊं... तू बन गज़ल मेरा, मैं तेरा शेर हो जाऊं... तू बन एक सवाल, मैं उसका जवाब बन जाऊं... तू बन मोरपंख, मैं बंद किताब हो जाऊं... है सूत्र कई, मैं तेरा प्रेम सूत्र हो जाऊं... तू बन सेहरा मेरा, मैं तेरा मंगलसूत्र हो जाऊं... -Adwait Vats #Nature #LO√€ #Love #Life #Quote #shayaari #girl #bae #India #Adwaitvats #❤️