मुहब्बत की जंग में यहाँ, हर कोई शुमार रहता है, कोई जिस्म पर, तो कोई दिल पर ढ़ेरों वार सहता है। हार के दर्द में, भीगी आँखों से प्यार बहता है, जो जीत जाए, उसके गले में बाहों का हार रहता है। मेरे घर से कुछ गली दूर ही, मेरा यार रहता है, उसकी एक झलक से, मेरा हर दिन त्यौहार रहता है। मिलने का पूछो, तो उसकी ओर से इनकार रहता है, हम दोनों प्रेमी हैं, आज भी सारा बाज़ार कहता है। इश्क़ के बुखार में, अक्सर यह दिल बीमार रहता है, ऐ-फरवरी, मुझे हर साल तेरे आने का इंतज़ार रहता है। बिछड़ते वक़्त बोली थी, मिलेंगे कभी प्यार के महीनें में, ऐ-फरवरी, मुझे हर साल तेरे आने का इंतज़ार रहता है। 😅 #फरवरी #मुहब्बत #बुखार #दिल #इश्क़ #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow #yqdidi