मेरी ख्वाहिशें और भी परवान चढ़ने लगी, जब वो हसीन लम्हा दर्प पर उभरने लगा। मैंनें बहुत कोशिशें की थी उसे भूलाने की, पर जिस्म से वो मेरी रूह में उतरने लगी।। जो रातें मुझे कभी हसीन - सी लगती थी, आज़ वही मेरी इन निगाहों में चूभने लगी। जो कभी स्वयं कमरे में अकेला रखता था, वो शख्स़ आज़ हाट - हाट में घूमने लगा।। जिसे सक्त नफ़रत था कभी मोबाइल से, वो शख्स़ आज़ चिपक कर रहने लगा।। @कुन्दन #Happy_Hug_Day #Mittal #shivisharma #najoto #najotovideo #nojotopower #satyaprem #amandeep #ArunRena #NojotoVideo