दुष्कर्म जो नोचते है इज्ज़त को तुम्हारी तुम्हें अब उनका खुन पीना होगा सुन लो भारत माँ कि बेटियों तुम्हें अपने दम पर जीना होगा आखिर कब तक इतिहास के पन्नों पर यूँ बल्तकार के किस्से सजेगें कब तक दँरिदे पँख फैलाकर युँ ही खुले गगन मे उडेगें तुम्हें बन झाँसी कि रानी दुनिया से इन दँरिदो का नाम मिटाना होगा सुन लो भारत माँ कि बेटियो तुम्हें अपने दम पर जीना होगा । ©rohit sarswati #दुष्कर्म करने वालों को सजा दो # मौत कि 15 दिन के अन्दर