जिंदगी इन दिनों, हमें अपनों की अहमियत समझा रही है। मौत का कहर बरपा कर, सबको जिंदगी जीना सिखा रही है। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय :- 'जिंदगी इन दिनों' ★ इस विषय पर सुंदर अक्षरों में 2 पँक्तियों में कविता लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .