Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ से विदाई लौट ना सका इस बार तो नाराज ना होना व

माँ से विदाई

लौट ना सका इस बार
तो नाराज ना होना
वादा है मेरा
अगली बार भी तेरा ही बेटा बन के आऊंगा
मुझे पता है
जब मैं घर पे नही होता हुं
तो तुझे भी चैन नहीं मिलता
बस इस बार माफ कर दे माँ
वादा है, अगली बार कोई बहाना नहीं करूंगा
देख माँं तू रोना नहीं बस
तेरे आंसू मुझे कमजोर कर देते हैं
और तुझे तो पता हैं ना माँ
शान ए शहीदी सिर्फ उन्हें ही मिलती है
जो शेर ए हिंदुस्तान कहलाते हैं
कुछ कर्ज रह गए थे इस माटी के लिए
जिसे अब पूरा करना है
दिल,दोस्ती, जिम्मेदारी से आगे निकल कर
अपना धर्म निभाना है
मां तुझे बताया तो था ना
मेरे स्वप्ने, मेरे अरमान, मेरी चाहत क्या है
बचपन तेरे आंचल तले 
और आखरी सांस मां तिरंगा की गोद में ही लेना है
पता नही कैसा होगा कल का सूरज मेरा
नहीं मालूम मेरी सुबह होगी भी या नहीं
लेकिन इतना जान ले माँ
तेरा बेटा भले ही अंधेरे में खो जाए 
पर उसके नाम का सूरज कभी ढलेगा नहीं

__silent ocean #india #sad #army #indianarmy #jawan #deshbhaki #armyquote
माँ से विदाई

लौट ना सका इस बार
तो नाराज ना होना
वादा है मेरा
अगली बार भी तेरा ही बेटा बन के आऊंगा
मुझे पता है
जब मैं घर पे नही होता हुं
तो तुझे भी चैन नहीं मिलता
बस इस बार माफ कर दे माँ
वादा है, अगली बार कोई बहाना नहीं करूंगा
देख माँं तू रोना नहीं बस
तेरे आंसू मुझे कमजोर कर देते हैं
और तुझे तो पता हैं ना माँ
शान ए शहीदी सिर्फ उन्हें ही मिलती है
जो शेर ए हिंदुस्तान कहलाते हैं
कुछ कर्ज रह गए थे इस माटी के लिए
जिसे अब पूरा करना है
दिल,दोस्ती, जिम्मेदारी से आगे निकल कर
अपना धर्म निभाना है
मां तुझे बताया तो था ना
मेरे स्वप्ने, मेरे अरमान, मेरी चाहत क्या है
बचपन तेरे आंचल तले 
और आखरी सांस मां तिरंगा की गोद में ही लेना है
पता नही कैसा होगा कल का सूरज मेरा
नहीं मालूम मेरी सुबह होगी भी या नहीं
लेकिन इतना जान ले माँ
तेरा बेटा भले ही अंधेरे में खो जाए 
पर उसके नाम का सूरज कभी ढलेगा नहीं

__silent ocean #india #sad #army #indianarmy #jawan #deshbhaki #armyquote
anifrd4084151027975

Ani Frd

New Creator