किसी पर कोई मामूली बात नहीं ऐसे ही किसी पर दिल ये आता नहीं जब मिले कोई खुद जैसा, तब दिल से आती है इक आवाज़ यही है जिसे ढूँढती रहीं नज़रें अब तक, अब जा कर हुआ है जीवन में प्यार का आगाज़ बड़े जतन के बाद, गर किसी अपने को तुमने है पाया ना खोने देना उसे कहीं, बना लो उसे अपना हमनवा, अपना हमसाया ♥️ Challenge-603 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।