मुझे बेटे और पति में मत बाँटो। अगर है कोई शिकवे तो मुझे डाँटो।। इस तरह तुम्हारी लड़ाई से घर की रौनक जाती है। एक तरफ मेरी माँ है तो दूसरी मेरे लिए सबकुछ छोड़कर आती है।। माँ के साथ बैठु तो तुम बुरा मान जाती हो। तुम्हारे पास रहू तो वो चिल्लाती है।। टुकड़े कर मेरे इस कदर दो ऐसे ना छांटो।। में भी एक इन्शान हूँ मुझे बेटे और पति में मत बाँटो।। #Nojoto #Apnikitabse #maabetebahu #Love