#_वह गुस्से में कुछ बोल देती हैं. जरा समझा करना, अभी उसका बचपना नहीँ गया हैं इस बात का ख्याल रखना, उसके कुछ सपने हैं उसे पूरा करने में मदद करना, वह जिस्मो से ज्यादा रूह की मोहब्बत चाहती हैं इस बात धयान रखना, रोते हुए उसकी आँखें लाल हो जाती हैं रक़ीब उसे रुलाने की कोशिस ना करना, और वह किसी क़ीमती चीज़ों से कम नही हैं उसे संभाल कर रखना, ऐसा ही मैं ने मोहब्बत में हद पार नहीँ की थीं कुछ तो औरो से अलग बात होगी उसमे, तभी तो अपने शहर में मेरे चाहने वाले होते हुए भी उससे बेइंतहा मोहब्बत की थीं, तू किस्मत वाला हैं जो तुझें वह मिली तू उसका ख्याल रखना...!!!🙏 तू किस्मत वाला हैं जो तुझें वह मिली तू उसका ख्याल रखना...!!!🙏 #alfaaz_hm_sabke