माना की तु कभी मेरी न हुई एक प्रेम कहानी,जो कभी पुरी न हुई सोचा था बहोत अपने भविष्य के बारे में पर ये तो बस मेरी मनमानी हुई||1|| लोगो नें कहा था इज़हार कर दो.., दिल न माना,ये गुस्ताख़ी हुई दबाए रखे जज्ब़ात मैंने दिल में ना चाहते हुए.., ये नादानी हुई||2|| तुम तुम्हारी जग़ह बिल्कुल सही हो ना जाने क्यों मुझसे ये हरकत बचकानी हुई वैसे तो मैं दिमाग से सोचता हुं कम्बख्त़ पहली बार दिल से गलती हो गई||3|| लिखना शुरु किया टूटे दिल को समे़टकर बहुचर्चित मेरे प्रेम की ये कहानी हुई! ©Mr.Akash Shinde #Nojoto #akash #mrakash #akki #myquotes #shayar #walkingalone