Nojoto: Largest Storytelling Platform

फकत बस एक याद हो तुम सज़दो में मांगी फरियाद हो तुम

फकत बस एक याद हो तुम
सज़दो में मांगी फरियाद हो तुम !

मैनें खींची हैं कागज़ पर कुछ लकीरें,
तसवीर कोई बानी नौशाद हो तुम !

लुटी मेरी दुनिया , बबाृद हुआ मैं ,
मगर हूँ खुश की आबाद हो तुम !

सूरत तुमहारी भले मेरे ज़ेहन को छोङ चुकी ,
अशकों मै है घुला ज़ो वो बे-दाद हों तुम !

बँदिशे तुमहे कभी पंसद थी नहीं
मेरी मोहबबत से भी आज़ाद हो तुम ॥

©Alfaz E Dil 
  #lonelynight#lovepoitery

meri mohbbat se aajad ho tum ..✍🏻
alfazedil7523

Alfaz E Dil

New Creator

#lonelynight#lovepoitery meri mohbbat se aajad ho tum ..✍🏻 #ज़िन्दगी

27 Views