Nojoto: Largest Storytelling Platform

पंद्रह सालों में तुमने,क्या खूब विकास किया है, सुश

पंद्रह सालों में तुमने,क्या खूब विकास किया है,
सुशाशन का चोला पहनकर,बिहार को तुमने क्या-क्या दिया है।।

आओ एक-एक कर के तुम्हारे दावों का पोल खोलते है,
पहली बार बिहार का सच सबसे सामने बोलते है।।

प्राथमिक शिक्षा तुम्हारी, मिड-डे-मील पर अड़ी है,
भीड़ जो विद्यालयों में है,वो पढ़ाई नही बल्कि "खिचड़ी" के लिए खड़ी है।।

महाविद्यालयों की बात नही करना,मेरा सर भी शर्म से झुक जाता है,
नीतीश बाबू!आपका कोई भी इंजीनियरिंग कॉलेज टॉप 100 में नही आता है।।

अस्पतालों का हाल चमकी बुखार ने दिखा दिया है,
बोलने वाले नीतीश कुमार को मौन रहना सीखा दिया है।।

खुद को तुम सुशाशन-बाबू कहते हो,
180 बच्चों के मौत पर तुम चुप कैसे रहते हो।। #bihar #goverment #raviupamanyu
#poetry
पंद्रह सालों में तुमने,क्या खूब विकास किया है,
सुशाशन का चोला पहनकर,बिहार को तुमने क्या-क्या दिया है।।

आओ एक-एक कर के तुम्हारे दावों का पोल खोलते है,
पहली बार बिहार का सच सबसे सामने बोलते है।।

प्राथमिक शिक्षा तुम्हारी, मिड-डे-मील पर अड़ी है,
भीड़ जो विद्यालयों में है,वो पढ़ाई नही बल्कि "खिचड़ी" के लिए खड़ी है।।

महाविद्यालयों की बात नही करना,मेरा सर भी शर्म से झुक जाता है,
नीतीश बाबू!आपका कोई भी इंजीनियरिंग कॉलेज टॉप 100 में नही आता है।।

अस्पतालों का हाल चमकी बुखार ने दिखा दिया है,
बोलने वाले नीतीश कुमार को मौन रहना सीखा दिया है।।

खुद को तुम सुशाशन-बाबू कहते हो,
180 बच्चों के मौत पर तुम चुप कैसे रहते हो।। #bihar #goverment #raviupamanyu
#poetry