Nojoto: Largest Storytelling Platform

"डर लगता है...!!" डर लगता है जब कोई रूठ जाता है,

"डर लगता है...!!"

डर लगता है जब कोई रूठ जाता है,
लगता है डर बहुत जब कोई टूट जाता है।।

डर लगता है जब कोई बिछड़ जाता है,
लगता है डर बहुत जब कोई बिखर जाता है।।

डर लगता है जब कोई दूर हो जाता है,
लगता है डर बहुत जब कोई सपना चूर हो जाता है।।

डर लगता है जब कोई प्यार कर जाता है,
लगता है डर बहुत जब कोई इज़हार कर जाता है।।

डर लगता है जब कोई दिल को छू जाता है,
लगता है डर बहुत जब कोई सीने में उतर जाता है।।

डर लगता है जब कोई बात छूट जाती है,
लगता है डर बहुत जब कोई आँखे भीग जाती है।।

डर लगता है जब कोई होंठों पे मुस्कराहट दे जाता है,
लगता है डर बहुत जब कोई हाथ छोड़कर चला जाता है।।

डर लगता है जब कभी अँधेरी रात हो जाती है,
लगता है डर बहुत जब बिन मौसम ही बरसात हो जाती है।।

©Nîkîtã Guptā
  #nikitaslifejourney
#simpleshayar 
#poetry 
#shayarilover
#isq 
#mylifeexperiences
#truthoflife 
#डर_लगता_है!!