जीवन में सत्य अहिंसा को अपनाकर अपना जीवन सफल बनाओ। होती है सदा अहिंसा से भलाई इसमें ना कभी कोई संशय दिखाओ। अंग्रेजों को अहिंसा के दम पर ही भारत छोड़ने पर मजबूर था किया। सादा जीवन उच्च विचार की विचारधारा को लाने का प्रयास किया। सीधे सादे से थे पहनते थे धोती कुर्ता पर इरादे हमेशा ही रखते थे फौलादी। लाठी के दम पर गांधी जी ने अंग्रेजों की जड़े हिलाकर दिला दी आजादी। प्रतियोगिता का द्वितीय चरण। (२ अक्टूबर) विषय - कविता, ग़ज़ल, पत्र, निबन्ध इत्यादि। 🔹पंक्ति बाध्यता नहीं है। 🤗 #ProverbsWorld.in #yqdidi #yqbaba #pwजयन्ती #PWcontest #PWchallenge #PW2ndOctR2 #YourQuoteAndMine