आज़ाद तो हैं जी, वो भी जो अत्याचारी है और भ्रष्टाचारी है, और जो इन गुनाहों को सहते हैं, sortcut की आदत हमारी है, हम विरोध यदि ऐसा हो तो, ना कर पाते हैं, अपने अधिकारों के लिए ही, जंग ऐ आज़ादी हुई थी, फिर कोई अतिक्रमणकारी जो हो पैदा, उखाड़ उसको फैंकना ही होगा, लेकिन आज भी कोई अपने घर "आज़ाद, बिस्मिल" ना चाहता है.. वो सोचता है, मुझे पे नही ये मुसीबत, उस पर आई है, वो ये भूल जाता है, आज उसकी तो कल मेरी बारी है.. एक दिन की देशभक्ति 😐 #rangbaaz #rangbaazkiduniya #aazadi #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqquotes #yqhindi YourQuote Writers Club YourQuote Postman YourQuote Dost