#आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार -अपर #पुलिस#अधीक्षक संजय राय
अम्बेडकरनगर।अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 अकबरपुर के क्षेत्र ग्राम लोरपुर ताजन में पैदल गस्त किया तथा
लोगों से मिलकर कहा की शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों,व दुकानदारों सुरक्षा का एहसास भी कराया गया। #न्यूज़