Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की,एक लड़का दूसरों से बात करते वक़्त Bye वो पहल

एक लड़की,एक लड़का
दूसरों से बात करते वक़्त
Bye वो पहले बोलता था
पर उस लड़की से उसने
वो शब्द कभी नहीं बोला
ना ही उसे उसके मुँह से
Bye सुनना पसंद किया कभी

वो लड़की फ़िर भी 
Bye बोलती रही
अपनी आदत के मुताबिक
पर बड़ी कॉम्प्लिकेटेड थी वो
उसके बारे में कुछ प्रेडिक्ट करना
हमेंशा ग़लत साबित होने जैसा था

कभी-कभी बिन bye बोले ही
निकल लेती थी वो
वो बेचारा इंतज़ार करता
सोचता जाना ही था 
तो अपनी आदत अनुसार 
Bye भी बोल सकती थी!

ख़ुद की सोच पर ग़ौर किया
एक दिन उसने
कि प्रॉब्लम एक्चुअली है कहाँ
लड़की के bye बोलकर जाने में
या बिन बोले जाने में
हँस पड़ा ये सोचकर
प्रॉब्लम bye में नहीं
उसके 'जाने' में थी #कबूतरी
एक लड़की,एक लड़का
दूसरों से बात करते वक़्त
Bye वो पहले बोलता था
पर उस लड़की से उसने
वो शब्द कभी नहीं बोला
ना ही उसे उसके मुँह से
Bye सुनना पसंद किया कभी

वो लड़की फ़िर भी 
Bye बोलती रही
अपनी आदत के मुताबिक
पर बड़ी कॉम्प्लिकेटेड थी वो
उसके बारे में कुछ प्रेडिक्ट करना
हमेंशा ग़लत साबित होने जैसा था

कभी-कभी बिन bye बोले ही
निकल लेती थी वो
वो बेचारा इंतज़ार करता
सोचता जाना ही था 
तो अपनी आदत अनुसार 
Bye भी बोल सकती थी!

ख़ुद की सोच पर ग़ौर किया
एक दिन उसने
कि प्रॉब्लम एक्चुअली है कहाँ
लड़की के bye बोलकर जाने में
या बिन बोले जाने में
हँस पड़ा ये सोचकर
प्रॉब्लम bye में नहीं
उसके 'जाने' में थी #कबूतरी