#OpenPoetry वो पहला लड़का कौन होगा जिसने तुम्हें चाहा होगा हर रोज स्कूल में जो तुम्हें पिछले दिनों से ज्यादा खूबसूरत होते हुए देखता होगा तुमको सोचते हुए जो अपनी होमवर्क वाली कॉपी बैग में रखना भूल गया होगा तुम्हारे बालों को जिसने बढ़ते देखा होगा तुम्हारे होठों को गुलाबी होते देखा होगा तुम्हारी मुस्कराहट को जिसने तुमसे ज्यादा जिया होगा आज भी कहीं किसी जगह जो अपनी प्रेमिका में तुम्हें तलाश रहा होगा वो पहला लड़का कौन होगा? जो भी होगा बहुत खुशनसीब होगा और उतना ही बदनसीब भी दूसरे की तरह, तीसरे की तरह, बाकियों की तरह #openpoetry #firstlove #schoolromance #innocense #cute #instahandle @abhishek18797