होली के रंगों से भी गहरा एक रंग प्यार का रंग भर दे इस रंग को मेरे बेरंग जीवन में जी लूं मैं भी कुछ पल रंग जाऊं मैं भी इस रंग में रंगीन कर दे मेरे कोरे पन्ने जैसे जीवन को एक यही तो रंग है जो होली के रंगों को भी फीका कर देता है... #होली #बेरंग #रंगीन #yqdidi #yqbaba #yopowrimo #हिंदी