हे ईश्वर! कुछ ऐसा कर दो मेरे इस सूक्ष्म ह्रदय में एक आस-ज्योति जगमग कर दो एक ऐसी दीप- ज्योति जो कभी ना बुझने पाए जिसकी लौ प्रतिपल बस बढ़ती ही जाए दीपावली के दीप तो बस रात में ही बुझ जाते हैं मैं माँगू वो प्रेम दीप जो कभी ना बुझने पाये हैं बस ऐसी ही प्रेम ज्योति मन मेरे में प्रज्ज्वलित कर दो #दीपावली #nojoto #nojotohindi #kalakaksh #tst #kavishala #hindinama #author #diwali #prayer #hindipoetry #kiranbala