Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ की मुस्कान, स्वर्ग सा प्यार, आपसे मिला जीवन, ह

माँ की मुस्कान, स्वर्ग सा प्यार,
आपसे मिला जीवन, है सच्चा उपहार।

जननी की भूमि, दुलारी ममता,
आपके बिना, ये जीवन सुना।

चंदनी रातें, माँ की बातें,
चैंबर में सोते, सपनों की राहें।

स्नेह भरा हृदय, प्यार की कहानी,
माँ, आप हो सच्चा, परम मित्र नानी।

©Rohit
  #dhoop #maakimuskan