ये कहानी है दो दिलो की बन रही है साथ जन्मो की खामोश था लडका उसके प्यार में ख्वाब आते है उसके याद में दिल के रिश्तो मैं थी कुछ मिठास न जाने इनके मौहब्बत मैं क्या था खास? ज्यादा बातों का सिलसिला करने वाली वो लडकी चुपचाप सुनने वाला ये लडका दोनो परेशान थे एक दुजे से हमेशा के लड़ाई, झगड़े से अब दो दिलो का मिलन बन रहा है साथ जन्मो का बंधन.. इन दोनों की बाते और इनकी मुलाकातें सुनना चाहेंगे दो दिलो की जज्बाते, तो सुनो! तुम क्यु सताते हो, मुझे कितना रुलाते हो मुझे तुम से मोहब्बत है, मुझे क्यु आजमाते हो तुम्ही को याद करते है, तुम्ही को प्यार करते है मेरी तो जिंदगी तुम हो ,समझ क्यू नहीं पाते हो? यु ही गुजर जाएगा जिंदगी का सफर भागते भागते एक पल थक के साथ तो बैठ जाया करो नहीं कहती की बाबु शोना पिलु से पुकारो एक बार प्यार से Akyaa, Suchi भी कहा करो नहीं कहती की हाथ पकड के चलो मेरा पर कभी दो कदम साथ तो आया करो हो सकता है साथ ना हो हमारा जन्मो का ये प्रेम हैं अधुरे बंधनो का पर साथ तेरा हम तब भी निभाएंगे जब हाथ तेरा छोड कर सब चले जाऐंगे... -Pranju Umate #LoveStory ❤️ #yehhaimohabbatein #yehrishteyhaipyaarke