Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये कहानी है दो दिलो की बन रही है साथ जन्मो की खाम

ये कहानी है दो दिलो की 
बन रही है साथ जन्मो की
खामोश था लडका उसके प्यार में
ख्वाब आते है उसके याद में
दिल के रिश्तो मैं थी कुछ मिठास
न जाने इनके मौहब्बत मैं क्या था खास?

ज्यादा बातों का सिलसिला करने वाली वो लडकी
चुपचाप सुनने वाला ये लडका
दोनो परेशान थे एक दुजे से
हमेशा के लड़ाई, झगड़े से
अब दो दिलो का मिलन
बन रहा है साथ जन्मो का बंधन..

इन दोनों की बाते और इनकी मुलाकातें
सुनना चाहेंगे दो दिलो की जज्बाते, तो सुनो!
तुम क्यु सताते हो, मुझे कितना रुलाते हो
मुझे तुम से मोहब्बत है, मुझे क्यु आजमाते हो
तुम्ही को याद करते है, तुम्ही को प्यार करते है
मेरी तो जिंदगी तुम हो ,समझ क्यू नहीं पाते हो?

यु ही गुजर जाएगा जिंदगी का सफर भागते भागते
एक पल थक के साथ तो बैठ जाया करो
नहीं कहती की बाबु शोना पिलु से पुकारो
एक बार प्यार से Akyaa, Suchi भी कहा करो
नहीं कहती की हाथ पकड के चलो मेरा
पर कभी दो कदम साथ तो आया करो

हो सकता है साथ ना हो हमारा जन्मो का
ये प्रेम हैं अधुरे बंधनो का
पर साथ तेरा हम तब भी निभाएंगे
जब हाथ तेरा छोड कर सब चले जाऐंगे...

     -Pranju Umate #LoveStory ❤️
#yehhaimohabbatein 
#yehrishteyhaipyaarke
ये कहानी है दो दिलो की 
बन रही है साथ जन्मो की
खामोश था लडका उसके प्यार में
ख्वाब आते है उसके याद में
दिल के रिश्तो मैं थी कुछ मिठास
न जाने इनके मौहब्बत मैं क्या था खास?

ज्यादा बातों का सिलसिला करने वाली वो लडकी
चुपचाप सुनने वाला ये लडका
दोनो परेशान थे एक दुजे से
हमेशा के लड़ाई, झगड़े से
अब दो दिलो का मिलन
बन रहा है साथ जन्मो का बंधन..

इन दोनों की बाते और इनकी मुलाकातें
सुनना चाहेंगे दो दिलो की जज्बाते, तो सुनो!
तुम क्यु सताते हो, मुझे कितना रुलाते हो
मुझे तुम से मोहब्बत है, मुझे क्यु आजमाते हो
तुम्ही को याद करते है, तुम्ही को प्यार करते है
मेरी तो जिंदगी तुम हो ,समझ क्यू नहीं पाते हो?

यु ही गुजर जाएगा जिंदगी का सफर भागते भागते
एक पल थक के साथ तो बैठ जाया करो
नहीं कहती की बाबु शोना पिलु से पुकारो
एक बार प्यार से Akyaa, Suchi भी कहा करो
नहीं कहती की हाथ पकड के चलो मेरा
पर कभी दो कदम साथ तो आया करो

हो सकता है साथ ना हो हमारा जन्मो का
ये प्रेम हैं अधुरे बंधनो का
पर साथ तेरा हम तब भी निभाएंगे
जब हाथ तेरा छोड कर सब चले जाऐंगे...

     -Pranju Umate #LoveStory ❤️
#yehhaimohabbatein 
#yehrishteyhaipyaarke
pranjuumate8556

Pranju Umate

New Creator