दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना धर्म,जाति,लिंग,काबिलियत, मजबूरी, हैसियत, उम्र, खूबसूरती देखकर निभाई जाती है एवं दूसरे के प्रति स्नेह भाव एवं प्रेम की भावना के साथ-साथ हर वक्त मुसीबत के समय साथ देने साथ साथी बनता है एवं जीवन के कुछ क्षण आनंदमय से भर देता है अंत में सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि मुझे लगता है कि यह रिश्ता प्यार के रिश्ते से भी बढ़कर होता है इस पूरे संसार में, इस रिश्ते को निभाने वाला यदि कोई है तो वह है एक दोस्त। स्वः परिभाषित :-कॉमरेड सौरभ चंद्र सानू। ©Dear Comrade #ComradeSaurabhChandraSanu #दोस्ती #दोस्त #Friendship #friends #friendsforever