"बिगुल" ये कहानी है शमशेर की.... कृपया पूरी कहानी अनुशीर्षक मे पढ़े । रचना क्रमांक :-3 @@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@ "बिगुल" सरहद पर हमेंशा ही तनाव भरी परिस्थितियां होती है, लेकिन इन दिनों पानी सर से कुछ ऊपर ही जा रहा था, दुश्मन देश के सिपाही आए दिन सीजफायर का उल्लंघन करके गोलीबारी कर रहे थे। भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद की तनाव भरी परिस्थितियों को लेकर बातचीत भी असफल रही थी।