माँ के कदमों में ही हमारी दुनियांँ है, माँ से ही सारी दुनियांँ जन्नत है। माँ तो सभी खुशियों की चाबी है, माँ से ही तो पूरी होती हर मन्नत है। फरिश्ते भी प्यार पाने को तरसते हैं, माँ तो साक्षात ममता की मूरत है। औलाद का हर दु:ख - दर्द हर लेती है, माँ की बड़ी महान शख्सियत है। माँ सारे गमों को खुशियों में बदल सकती है, माँ पर खुदा की नेमत है। माँ सारी मन की बातें जान जाती है, माँ तो धरा पर ईश्वर की सूरत है। 🌷सुप्रभात🌷 🔴 प्रतियोगिता संख्या - 01 ... 🔴 शीर्षक - माँ ... 🔴 सुंदर शब्दों से छ: पंक्तियों में रचना लिखें ...