अंधेरी रातों में जाग कर तेरे बारे में कुछ लिखा करती थी तेरे उदासी को अपनी परेशानी समझा करती थी जब खुश हुआ करता था तब मेरी उदासी झट से पता नहीं कहीं चली जाया करती थी हर एक लम्हा friends ke साथ तेरी बाते किया करती थी स्कूल में जब तू कहता था यार कैसे लोग है ये तब मै तुझसे एक ही बात बोला करती थी पहले अपने आप को देख तब दूसरों के बारे में कुछ बोल तू मुझसे यही बात सुनने के लिए रोज दूसरों की बुराई किया करता था और हर एक टॉपिक पे मै तुझे कितना चिढाया करती थी तुझे मैंने एक बार बताया था यार अंधेरी रातों में जाग कर तेरे बारे में कुछ लिखा करती थी #puraniyaade #old #oldisgold #tukahahumkaha #bahutdinobaad #friends #mehkhana #mehfile