जिस रिश्ते ने हमें आज तक बांध रखा है वही रिश्तो के धागे हमारे कमज़ोर हो गए है मन मे अब तुम्हारे खिलाफ कई सवाल उठ रहे है इसका जवाब अब प्रेम से हम नहीं दे पा रहे है क्यों हर छोटी बात पर बहस हुए जा रही है मानों, हर एक मुलाक़ात पर हमारी दूरिया बढ़ती जा रही हैं,ना तुम समझ सकते और ना ही मैं तुम्हे समझा पा रही हूं हम दोनों के बीच एक लंबी दरार आ गयी है नज़दीकियां पास है मगर दिल की दूरियां काफी बढ़ती जा रही हैं। -Anju Yadav #yqdidi #yqquotes #yqbaba #कल्पनाएं #truthoflove