Nojoto: Largest Storytelling Platform

भोर का प्रथम प्रहर ओस की बूंदों से लथपथ मनोभाव

  भोर का प्रथम प्रहर
ओस की  बूंदों से  लथपथ मनोभाव 
हरसिंगार  के  पुष्प से  लदे  गुल्म  से 
टूटकर झड़ते बिखरते  शब्द
कोरे पन्ने  पर सफेद नारंगी  कविताएँ 
मंद सुगंध सुवासित 
उंगलियों  के  पोर से  वाष्पित  होती  
नमी  का क्षणिक  माधुर्य 
अंतर्मन  की  स्मृति  में 
ठहरे  अहसास। 
वस्तुतः  इन्हीं  ठिकाने 
की तलाश  थी मनोभावों को
जहां से  सुवासित  होती  रहे  परिकल्पना। 
                    प्रीति 
 #मनोभाव
#yqdidi  #yqbaba
  भोर का प्रथम प्रहर
ओस की  बूंदों से  लथपथ मनोभाव 
हरसिंगार  के  पुष्प से  लदे  गुल्म  से 
टूटकर झड़ते बिखरते  शब्द
कोरे पन्ने  पर सफेद नारंगी  कविताएँ 
मंद सुगंध सुवासित 
उंगलियों  के  पोर से  वाष्पित  होती  
नमी  का क्षणिक  माधुर्य 
अंतर्मन  की  स्मृति  में 
ठहरे  अहसास। 
वस्तुतः  इन्हीं  ठिकाने 
की तलाश  थी मनोभावों को
जहां से  सुवासित  होती  रहे  परिकल्पना। 
                    प्रीति 
 #मनोभाव
#yqdidi  #yqbaba
preetikarn2391

Preeti Karn

New Creator