जिंदगी में गर चाहा तो सिर्फ तुझे, जिंदगी से अब चाहिए तो सिर्फ तू, दिल की यही तमन्ना की तू कभी ना रूठे, तेरे लिए हर पल खुशी से भर दूँ है बस यही आरजू। "नीर" #मेरिकविता #प्यार #एहसास #आरजू