White शीर्षक - यात्रा ********* यात्रा का भी अपना जीवन हैं। जगह राजस्थान या मरुस्थल हैं। यात्रा में अपनी सवारी का नाम हैं। ऊंट एक जहाज कार यहां बेकार हैं। यात्रा का भी अपना आनंद होता हैं। चाहत और यादों में हम साथ हैं। जीवन भी तो एक यात्रा होती हैं। बस हमारे मन और विचार रहते हैं। जिंदगी की यात्रा का सहयोग हैं। हम सभी के एकता का नाम है। यात्रा के यात्री प्रतीक्षालय में रहते हैं। बस यही तो हम दुनिया मोह कहते हैं। यात्रा ही तो हम सभी का सच है। आओ यात्रा के यात्री न अपना हैं। *********************** नीरज कुमार अग्रवाल चंदौसी उ.प्र ©Neeraj kumar Agarwal #journey_Status #neeraj_poetry प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता