Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे शहर का इरादा जानना है, तो चले आओ दिल की बस्ती

मेरे शहर का इरादा जानना है, तो चले आओ दिल की बस्ती में 
माना परिंदा हूँ,  तो तुम आसमान न देखो मेरी उड़ान देखो
तेरे होने का हिस्सा,  तेरे न होने का हिस्सा, तेरे संग जाम का हिस्सा 
और फिर थोड़ा तन्हाई का हिस्सा, मेरे मर्ज और तेरे दवा का हिस्सा 
दिल-ए-ऐतबार का ये किस्सा 
सुनो, मेरे इश्क़ का ये तमाशा है, दिन को दीन और रात को इमान सा है  #nojoto#loveuforever#terahissamerakissa
Inspired by JANE TERE SHEHAR KA KYA IRADA HAI, AASMAN KAM PARINDEY JYADA HAI
मेरे शहर का इरादा जानना है, तो चले आओ दिल की बस्ती में 
माना परिंदा हूँ,  तो तुम आसमान न देखो मेरी उड़ान देखो
तेरे होने का हिस्सा,  तेरे न होने का हिस्सा, तेरे संग जाम का हिस्सा 
और फिर थोड़ा तन्हाई का हिस्सा, मेरे मर्ज और तेरे दवा का हिस्सा 
दिल-ए-ऐतबार का ये किस्सा 
सुनो, मेरे इश्क़ का ये तमाशा है, दिन को दीन और रात को इमान सा है  #nojoto#loveuforever#terahissamerakissa
Inspired by JANE TERE SHEHAR KA KYA IRADA HAI, AASMAN KAM PARINDEY JYADA HAI