बलिदानों की उनकी गाथा शब्दों में कैसे बोलूं खून से लथपथ सीने को मैं शब्दों से कैसे तोलूँ भारत माँ के शान की खातिर प्राण भी तुमने त्याग दिए फिर जाकर उस हिमशिखर पर तिरंगे अपने गाड़ दिए बलिदानों की ऐसी गाथा शब्दों में कैसे बोलूं खून से लथपथ सीने को मैं शब्दों से कैसे तोलूं #kargil #बलिदानदिवस #Indianarmy #jaihind #nojoto #nojotoHindi #quotes