Nojoto: Largest Storytelling Platform

भुला देना तुम बीता हुआ पल, भुला देना तुम बीता हुआ

भुला देना तुम बीता हुआ पल, भुला देना तुम बीता हुआ पल।
संग गुजरे लम्हें बीता हुआ कल।

यादों के तसव्वुर को भी मिटा देना।
हर एहसास को मेरे मिट्टी में मिला देना।

मुड़ जाना किसी और सफर पे देना चल।
भुला देना तुम बीता हुआ पल।

जा ही रहे हो जब तुम दूर मुझसे ,
करोगे क्या इन अफसानों को रख के।

कैसे भी करके इसको जला देना,
बची राख को भी मिट्टी में दबा देना।

कर लेना पूरा उसे जो है तुम्हारा कल,
भुला देना तुम बीता हुआ पल। #भुला_देना_तुम बीता हुआ पल।
संग गुजरे लम्हें बीता हुआ कल।

यादों के तसव्वुर को भी मिटा देना।
हर #एहसास को मेरे मिट्टी में मिला देना।

मुड़ जाना किसी और सफर पे देना चल।
भुला देना तुम बीता हुआ पल।
भुला देना तुम बीता हुआ पल, भुला देना तुम बीता हुआ पल।
संग गुजरे लम्हें बीता हुआ कल।

यादों के तसव्वुर को भी मिटा देना।
हर एहसास को मेरे मिट्टी में मिला देना।

मुड़ जाना किसी और सफर पे देना चल।
भुला देना तुम बीता हुआ पल।

जा ही रहे हो जब तुम दूर मुझसे ,
करोगे क्या इन अफसानों को रख के।

कैसे भी करके इसको जला देना,
बची राख को भी मिट्टी में दबा देना।

कर लेना पूरा उसे जो है तुम्हारा कल,
भुला देना तुम बीता हुआ पल। #भुला_देना_तुम बीता हुआ पल।
संग गुजरे लम्हें बीता हुआ कल।

यादों के तसव्वुर को भी मिटा देना।
हर #एहसास को मेरे मिट्टी में मिला देना।

मुड़ जाना किसी और सफर पे देना चल।
भुला देना तुम बीता हुआ पल।