Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस अजीब मोड़ पे लाके छोड़ दिया, मुझे तेरे इश्क़ न

किस अजीब मोड़ पे लाके छोड़ दिया,
मुझे तेरे इश्क़ ने अंदर तक तोड़ दिया,
ना कह सकती तुझसे कुछ,
ना किसी ओर पर मेरा जोर है,
कैसे रहूं साथ तेरे ,
एक तरफ मेरा भविष्य है,तो तू दुजी ओर है,
ना अलविदा कहने की हिम्मत है,
ना संग रहने की हिमाकत,
एक तरफ प्यार है बेशुमार,
तो दूसरी ओर परिवार के मोह की ताकत,
एक तराजू में प्यार और परिवार कैसे तोलू,,
प्यार में हुई लाचार ये तुझे कैसे बोलू,
कोई क्यों मुझे समझता नहीं है,
मै हूं ख़ुदग़र्ज़ हर कोई बस कहता यही है,
प्यार मोह में पड़ कर मेरे खुद को खो सा दिया है,
नहीं है दिल मेरे पास, वो आखिरी नींद सो गया है,
ये चंद लम्हों के प्यार से ज़िन्दगी भर के काटें 
भर दिए है किस्मत में,
फिर भी शिकायत नहीं किसी से, क्यूंकि कसूर तो 
तकदीर का है इसमें........
.... sanskriti......

©nanhi_shayrana #nojoto
#shayri
#Broken_Smile #notmore 
#hindi #nojotophoto #life #lostheart #nothing #me

 Monika rathee Ojasvi Saini ❣️ poet Vinod Rajpurohit Darshan राaj...✍️ Mahima Surana MK Madhav
किस अजीब मोड़ पे लाके छोड़ दिया,
मुझे तेरे इश्क़ ने अंदर तक तोड़ दिया,
ना कह सकती तुझसे कुछ,
ना किसी ओर पर मेरा जोर है,
कैसे रहूं साथ तेरे ,
एक तरफ मेरा भविष्य है,तो तू दुजी ओर है,
ना अलविदा कहने की हिम्मत है,
ना संग रहने की हिमाकत,
एक तरफ प्यार है बेशुमार,
तो दूसरी ओर परिवार के मोह की ताकत,
एक तराजू में प्यार और परिवार कैसे तोलू,,
प्यार में हुई लाचार ये तुझे कैसे बोलू,
कोई क्यों मुझे समझता नहीं है,
मै हूं ख़ुदग़र्ज़ हर कोई बस कहता यही है,
प्यार मोह में पड़ कर मेरे खुद को खो सा दिया है,
नहीं है दिल मेरे पास, वो आखिरी नींद सो गया है,
ये चंद लम्हों के प्यार से ज़िन्दगी भर के काटें 
भर दिए है किस्मत में,
फिर भी शिकायत नहीं किसी से, क्यूंकि कसूर तो 
तकदीर का है इसमें........
.... sanskriti......

©nanhi_shayrana #nojoto
#shayri
#Broken_Smile #notmore 
#hindi #nojotophoto #life #lostheart #nothing #me

 Monika rathee Ojasvi Saini ❣️ poet Vinod Rajpurohit Darshan राaj...✍️ Mahima Surana MK Madhav