"तस्वीरों के आईने में,आपको बैठाना चाहते हैं। आप आइये तो जरा,खुद को आपसे मिलाना चाहते हैं।।" आज वर्ल्ड फोटोग्राफ़ी डे है। दुनिया भर में फोटोग्राफ़ी को प्रेरित करने के लिए आज वर्ल्ड फोटोग्राफ़ी डे मनाया जाता है। एक तस्वीर खींचना ज़िन्दगी को क़ैद कर लेने जैसा है। घरों में फोटो एल्बम को देखना यादों के पन्ने पलटने जैसा है। कभी अपनी, तो कभी माँ-पा तो कभी दोस्तों, तो कभी रिश्तेदारों की तस्वीरें, स्कूल कॉलेज से लेकर पहाड़ों नदियों की सैर की तस्वीरें हमें बार बार मेमोरी लेन में ले जाने के लिए काफ़ी होती हैं। तस्वीरों से अपने रिश्ते की कहानी लिखें।