यकायक दूकान बंद होने से पहले चौबे जी भागते हुए वहां पहुँचे । राजू ने पूछा ,"कस बा चौबे जी ? सब ठीक ?" वो बोले "हाँ में तुम ज़रा 500 के मीठे पान तो बांध दो ज़रा" राजू मुस्कुराया और चुपचाप दुकान समेटने में लग गया । चौबे जी बोले , "ऐ बुड़बक सुनता नहीं है क्या ?" राजू तपाक से बोला ,"सरकार सुनता हूँ न । आपकी बातें भी और रेडियो में न्यूज़ भी ।" चौबे जी चुपचाप घर निकल लिए । हम तो बस कह रहे थे #HTBKRT #EP3 Click on #AdventuresOfChoube for more episodes #CalmKaziWrites #HindiSeries #YQDidi #YQBaba #ShortStory