"महज सोचने से कुछ नहीं होता है,
कुछ कर दिखाने के लिए इक जज़्बा चाहिए होता है।
रास्ता तभी निकलता है जब ख़ुद पर यक़ीन होता है,
नेक बंदो के तो ख़ुदा भी साथ होता है।
वक़्त के साथ-साथ यक़ीन पुख़्ता होता है,
मुश्किल घड़ी में जब देखते हैं हौसला टिका होता है। #Motivational#motivatelines#स्वरचितरचना#AnjaliSinghal