दिल-ए-ख़ुश-फ़हम को तुम्हारी हर एक बात का यक़ीं है, जहाँ किया था मिलने का वादा,ये खड़ा आज भी वहीं है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "फ़हम" "fahm" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है समझ, बुद्धि, तमीज़, अक़्ल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है understanding. अब तक आप अपनी रचनाओं में समझ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़हम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - या तो जो ना-फ़हम हैं वो बोलते हैं इन दिनों या जिन्हें ख़ामोश रहने की सज़ा मालूम है