Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जहां हूँ वहां से मैं अपनी शुरुआत को नही बदल स

मैं जहां हूँ वहां से मैं अपनी शुरुआत को नही बदल
 सकता और ना आप बदल सकते है । और मैं उसे
 बदलना भी नही चाहता और ना आप चाहेंगे क्योकी
 वो अच्छे समय के प्रतिक है । 

मैं सिर्फ अपना आने वाला कल बदलने के लिए
 आज काम कर रहा हूँ । मैं आज भी घबराया नही
 हूँ पर ये सोचकर उदास हूँ की तुम आज मेरे पास
 हो पर सही मायने में मेरे साथनही हो । और इस
 पास होने और सही मायने साथ होने का अर्थ 
तुम्हे आज समझ भी नही आयेंगा ।

 मैं वो फर्क तुम्हे समझाना भी नही चाहता ।
 जिंदगी ने मुझे इन पाँच सालो में पाँच जन्मों की
 शिक्षा दी है और फिलहाल ये ही मेरी पुंजी है ।

तनहा शायर हूँ-यश






.

©Tanha Shayar hu Yash
  #Tanhai #SAD #sad_feeling #tanhapoerty #Shayari #vichar