है फुरात जो तड़पती बुझाने को हुसैन की प्यास हुई ना उम्मीद मौला वो भी कर्बल में है वफा भी आखिरी दम भरती पूरी करने सकीना की आस हुई ना उम्मीद मौला वो भी कर्बल में है फातेमा का दिल लरजता देख हुसैन का कटा रास हुई ना उम्मीद मौला वो भी कर्बल में है मासूमों की दुनिया उजडती दे उन्हें कौन अब दिलास हुए ना उम्मीद मौला वो भी कर्बल में ए दाई-ए-फातेमा तेरे साथ हम आए है हुसैन पर आहो-बुका करने आज इस नेमत से करो शफाअत मौला मेरी कर्बल में #karbala #कर्बला #quotesbybatulhafiji #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes