Nojoto: Largest Storytelling Platform

घने कोहरे से लिपटी रात...सांय-सांय करती एसी वाली ग

घने कोहरे से लिपटी रात...सांय-सांय करती एसी वाली गाड़ी में बैठ,देर रात घर लौटते,कुछ ऐसा देखा,
और मैं सिहर गई,खेत में नहीं आज फुटपाथ पर सोता
#हल्कू देख रुक गई जबरा तो नहीं... हाँ फुटपाथ पर सोते
उन लोगों को गर्माते साथी कुत्ते देखे,दांत किट-किटाती सर्दी में

वो एक दूसरे का सहारा बने थे,सिकुड़ कर सोये ठण्ड में काँपते
सोने की असफल कोशिश करते,आदमी के साथ चिपका हुआ
उसके शरीर को गर्माता,खुद को बचाता सर्दी का आसरा

वो कुत्ता देखा,समझ नहीं आ रहा था
आखिर कौन किस का आसरा ले रहा है?
आधी रात ओस से भीग चुकी,बीसियों छेद वाली वो कंबल में
खुद को लपेटता वो मजबूर देखा

स्वयं को बहुत कोसा...उसकी दशा से पीड़ित सी महसूस कर
अपनी शाल उढ़ा कर चली आई,पर एक...को!!!!
आँखों में अश्रुधार और प्रश्न लिए चली आई
किसी को क्यों नहीं दिखता ये हल्कू....???

वो सर्दी की रात शायद ही में कभी अपनी ज़िन्दगी में भूल पाऊ....... #December
#Sad
#Memoreis
#sardikiraat
❤️❤️❤️❤️❤️❤️ smart akash dubey Nitesh aman6.1 suman kadvasra# saurabh yadav
घने कोहरे से लिपटी रात...सांय-सांय करती एसी वाली गाड़ी में बैठ,देर रात घर लौटते,कुछ ऐसा देखा,
और मैं सिहर गई,खेत में नहीं आज फुटपाथ पर सोता
#हल्कू देख रुक गई जबरा तो नहीं... हाँ फुटपाथ पर सोते
उन लोगों को गर्माते साथी कुत्ते देखे,दांत किट-किटाती सर्दी में

वो एक दूसरे का सहारा बने थे,सिकुड़ कर सोये ठण्ड में काँपते
सोने की असफल कोशिश करते,आदमी के साथ चिपका हुआ
उसके शरीर को गर्माता,खुद को बचाता सर्दी का आसरा

वो कुत्ता देखा,समझ नहीं आ रहा था
आखिर कौन किस का आसरा ले रहा है?
आधी रात ओस से भीग चुकी,बीसियों छेद वाली वो कंबल में
खुद को लपेटता वो मजबूर देखा

स्वयं को बहुत कोसा...उसकी दशा से पीड़ित सी महसूस कर
अपनी शाल उढ़ा कर चली आई,पर एक...को!!!!
आँखों में अश्रुधार और प्रश्न लिए चली आई
किसी को क्यों नहीं दिखता ये हल्कू....???

वो सर्दी की रात शायद ही में कभी अपनी ज़िन्दगी में भूल पाऊ....... #December
#Sad
#Memoreis
#sardikiraat
❤️❤️❤️❤️❤️❤️ smart akash dubey Nitesh aman6.1 suman kadvasra# saurabh yadav