पथ कठिन है पथिक, पर तुम्हें जोर लगाना होगा, मुश्किलें बहोत है इन राहों में, तुम्हें अपने जज़्बे से, उसे आसान बनाना होगा, वक़्त कम है प्रिय, अब तुमको, संपूर्ण बल लगाना होगा, पाना है चार सिंहो का तगमा, तो तुम्हें खुद में जीना और, दुनिया के लिए मर जाना होगा। #upsc #upsc_motivation #nojoto #inspiration #motivational