Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इश्क़.... जब से लगी है इश्क की लगन , कमबख्त

White इश्क़....
जब से लगी है इश्क की लगन , 
कमबख्त ने दिल को बीमार कर दिया ,
मंजनू बनाकर रखा है,हर काम से लाचार कर दिया ,
अब तो खोए रहते है उनके ख्यालो में ,
उलझे उलझे से सवालातो में ,
न ख़याल है खुद का न परवाह
किसी की ,
न दिन का चैन है न रातो की नींद है, 
फिर भी दिल खुशी से झूमता है ,
एक चेहरा हर पल आँखों मे घूमता है ,
ऐसे चलता है हवाओं का झोंका 
मानो कोई पैगाम लाया हो ,
चारो तरफ से कोई खुशियों का खजाना आया हो ,.
इश्क का नशा आंखों में चढ़ता है ,
चेहरे का रंग खूब निखरता है ,
रह लेते है गम में भी इसके खातिर ,
सह लेते है जिन्दजी के सितम भी इसके खातिर ,....
इश्क एक दरिया है ,
इसमें डूब जाना है सभी को ,

©Parul (kiran)Yadav
  
#इश्क
#इश्क_और_तुम 
#मेरी_कलम_से✍️ 
#मेरिकविता 
#नोजोतो 
#नोजोतोहिन्दी  गम भरी शायरी शायरी हिंदी में हिंदी शायरी शायरी लव शायरी हिंदी में vineetapanchal  poonam atrey  Ashutosh Mishra  Niaz (Harf)  Anshu writer

#इश्क #इश्क_और_तुम मेरी_कलम_से✍️ #मेरिकविता #नोजोतो #नोजोतोहिन्दी गम भरी शायरी शायरी हिंदी में हिंदी शायरी शायरी लव शायरी हिंदी में @vineetapanchal @poonam atrey @Ashutosh Mishra @Niaz (Harf) @Anshu writer

450 Views