तुम्हारे बारे में सोचना ही महज, मेरे लिए एक अद्भुत सा एहसास है! अकेला होता हूँ फिर भी, ये लगता है कि तू मेरे पास है! तुम्हारे साथ जो गुजरता है वक्त मेरा, वो वक्त सच में मेरे लिए बहुत खास हैं! करता हूं अब किसी से भी बातें मगर, मेरी हर बात में सिर्फ तुम्हारी ही बात है!! मैं मांगु और इक दुआ कबूल हो जाए, तो मेरी हर दुआ में पाना बस तुम्हारा ही साथ है!! !!! सिद्धार्थ शर्मा !!! ©Shahryaar #ishq #Love #Quotes #shahryaar #shahryaarshayari #MusicLove