सदियों से चली आ रही है अंदर के अंधकार को दूर कर खुद से मुलाकात हो एक आत्म मंथन से गुज़र आसमान आत्मनिर्भर का देख यूँही बनाऊं तस्वीर नवीं नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियआत्मनिर्भरता । आत्मनिर्भर होने का अर्थ है सक्षम होना, अपने फैसलों को ले कर मंज़िल तक के सफ़र के लिए ख़ुद पर भरोसा होना। आत्मनिर्भर व्यक्ति ना केवल ख़ुद आगे बढ़ता है बल्कि दूसरों की भी अपने कर्म द्वारा प्रेरित करता है। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और आत्मनिर्भरता के प्रति अपने विचार प्रकट करें।