कँहा हो भगवान जिंदा हो या मर गए आकर देखो इधर तेरे बच्चें भूखें मर गए तेरे नाम पर इँसान अब इँसान को ठगते है तेरा नाम लेकर अब हर बुरे धन्धे चलते है। 🎀 Challenge-362 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों अथवा 25 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।