आते हो बहारों सा, मुझे फूलों सा महका जाते हो, अपने शब्दों से कानों में शहद सी मिठास घोल जाते हो, तुम हो क्या असल में मुझे समझ नहीं आता,😍 एक पल में मशरूफ होकर अपनी यादों से रुला जाते हो, दूसरे ही पल मेरे पास आकर ढ़ेरों खुशियाँ दे जाते हो। #Nozotohindi #Nozotoshayri #Nozotothoughts #Nozotostory #Nozotopooja