आईना जब भी उठाया करो, कभी खुद से भी खुद की ही नजरें मिलाया करो। दिल में तुम्हारे क्या और कितने अरमान है, कभी खुद को भी बतलाया करो। जमाना ना समझ पाएगा कभी, तुम्हारे हाल-ए-दिल को और तुम्हारे दर्द को, कभी आईने के सामने बैठकर, अपना दर्द खुद से ही खुद ही बांट लिया करो। खुशी बांटने को लाखों मिलेंगे पर, कभी अपनी खुशी खुद को भी दिखाया करो। खुश हो जब दिल तुम्हारा तो, खिलखिला कर आईने के संग भी मुस्कुराया करो। छुपा लो तुम लाख बनावटी श्रृंगार से, अपने चेहरे की झुर्रियों की असलियत को, आईना सब जानता है, कम से कम आईने से तो अपनी हकीकत ना छुपाया करो। हौसला है गर सारी दुनियां जीत लेने का तो, ये जज्बात खुद दिल में जगाया करो, मानोगे ना हार मुसीबतों और कठिनाइयों से, कभी खुद को भी ये समझाया करो। निकालने हैं अपने गुबार तो आईने को अपना दोस्त समझ कर निकाल लिया करो। आईना जानता है तुम्हारे दिल की सारी हकीकत तुम उससे कुछ भी ना छुपाया करो। #yqbaba #yqdidi #openforcollab #collabwithmitali #mirror_in_hand #आईना_जब_भी_उठाया_करो 📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक। 📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English) 📀 कोई शब्द सीमा नहीं है।